राष्ट्रीय
जेल पहुंचकर हनीप्रीत से मिले उसके परिजन

अंबाला : राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत अंबाला सेंट्रल जेल में है। ऐसे में गत दिवस हनीप्रीत को पहली बार मिलने उसका परिवार जेल पहुंचा। परिवार हनीप्रीत के लिए मिठाई और मोमबत्ती लेकर पहुंचे। हनीप्रीत का परिवार जेल में करीब 45 मिनट तक रहा अौर उन्होंने उसे जल्द रिहाई का भरोसा दिलाया।
हालांकि हनीप्रीत से मिलने की किसी को भी इजाजत नहीं है लेकिन उसका परिवार उससे मिलने के लिए जेल आए थे। इससे पहले उन्होंने डीजीपी जेल केपी सिंह से परमिशन ली। फिर वह अंबाला एसपी अभिषेक जोरवाल के पास पहुंचे। यहां से बलदेव नगर एसएचओ रजनीश कुमार यादव की परिवार के साथ ड्यूटी लगाई गई।
पुलिस ने हनीप्रीत के परिवार वालों की वेरिफिकेशन की। इसके अलावा उनके आई कार्ड भी कब्जे में लिए। सुरक्षा से जुड़ी तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे मुलाकात की इजाजत दी गई। पता चला है कि हनीप्रीत का परिवार एक वीआईपी कार से जेल पहुंचा।