
रायपुर। राजधानी में तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बीच राहत की खबर ये है कि अब रायपुर में कोरोना मरीजों के लिए एक और अस्पताल तैयार हो गया है। इस अस्पताल के संचालन से मेकाहारा अस्पताल और एम्स का भार कम हो जाएगा।
ये नया अस्पताल ई.एस.आई.सी. के नवनिर्मित अस्पताल भवन से संचालित होगा, यहां कोरोना के लक्षणरहित एवं हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा।
बता दें कि राजधानी में बीते एक सप्ताह से राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, रायपुर जिले में 12 सौ के करीब कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है, जिनमें 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।