जाने-माने पटकथा लेखक, संवाद लेखक और निर्देशक सागर सरहदी का निधन
सागर ने बॉलीवुड को कई सारी यादगार फिल्में दी

मुंबई:नूरी, बाजार, कभी कभी, सिलसिला, चांदनी, दीवाना और कहो ना प्यार है जैसी फिल्में लिखने वाले जाने-माने पटकथा लेखक, संवाद लेखक और निर्देशक सागर सरहदी का निधन हो गया है.

सागर सरहदी ने मुम्बई में सायन इलाके में अपने घर में आखिरी सांस ली, सागर 88 साल के थे औऱ लंबी बीमारी से जूझ रहे थे.
बता दें कि सागर ने बॉलीवुड को कई सारी यादगार फिल्में दी हैं. सागर ने ‘कभी-कभी’ फिल्म से बड़ा मुकाम हासिल किया था. इसके साथ ही सागर ने नूरी, सिलसिला, चांदनी, रंग , जिंदगी, कर्मयोगी, कहो ना प्यार है, कारोबार, बाजार और चौसर सहित कई हिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी.