छत्तीसगढ़
मगरलोड थाना में अधिकारी सहित 8 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव
बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के पॉजीटिव पाए जाने से हड़कंप

मगरलोड: छत्तीसगढ़ के धमतरी के मगरलोड थाना अधिकारी सहित 8 पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। 2 पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद, सोमवार को 6 और पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई् है।
इन सभी पुलिस कर्मियों को उनकी उम्र और पहले से अन्य बीमारी के आधार पर अलग-अलग जगहों पर भर्ती कराया जा रहा है। जिन पुलिस वालों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
अब स्वास्थ्य विभाग इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आऩे वाले लोगों की पहचान में जुट गई है।