कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जायेगा गणतंत्र दिवस का आयोजन
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में गरिमानुकूल हो

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
संवाददाता : शिव कुमार चौरसिया
बलरामपुर 13 जनवरी 2021 : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में गरिमानुकूल हो, इसके तैयारी के लिए कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिले के सर्व कार्यालय प्रमुखों को कार्य एवं दायित्व सौंपा है।
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन में जिला स्तर के अधिकारियों की आवश्यक बैठक कलेक्टर श्याम धावड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत समस्त समारोह को सोशल डिस्टेंसिंग एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए आयोजित करने संबंधी दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने सभी अधिकारियों से राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम अनुरूप अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण तथा सभी अधिकारियों से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दिये गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वाहन जिम्मेदारी पूर्वक करने को कहा।
कलेक्टर धावड़े ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए तहसील, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर भी शासन द्वारा जारी निर्देर्शों का कड़ाई से पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये।