आज आए 90 नगरीय निकाय के चुनावों के नतीजे सुखद: अशोक गहलोत
राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव परिणामों में कांग्रेस की जीत

जयपुर:राजस्थान में 20 जिलों के 90 नगर निकायों के लिए तीन दिन पहले हुए मतदान की मतगणना रविवार को हुई. कुल 3029 वार्डों में चुनाव हुए थे. इनमें से 1197 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, वहीं 1140 वार्डों में भाजपा उम्मीदवार जीते. शेष वार्डों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 46, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 13, बहुजन समाज पार्टी को दो और माकपा को तीन वार्डों में जीत मिली है.
कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज आए 90 नगरीय निकाय के चुनावों के नतीजे सुखद हैं. उन्होंने कहा कि परिणामों में वोटों की प्रतिशत भी कांग्रेस का अधिक है और विजयी पार्षदों की संख्या भी कांग्रेस पार्टी की ज्यादा है, अधिकांश जगह कांग्रेस पार्टी के बोर्ड बनेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस पार्टी के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मतदाताओं का आभार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद और जीत की बधाई.” निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 1197 वार्ड सदस्यों ने जीत दर्ज की तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 1140 सीटों पर जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर रही. चुनाव नतीजों में दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर रही.
वहीं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “राज्य में हुए नगर निकाय चुनावों में विजय हासिल करने वाले समस्त कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और चुनावों में कड़ी मेहनत के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. कांग्रेस उम्मीदवारों को अपार जनसमर्थन देने के लिए समस्त मतदाताओं का आभार.”
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, 90 स्थानीय निकायों के 3035 वार्ड में से 3034 वार्ड के घोषित परिणामों में से कांग्रेस ने 1197 वार्ड में जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 1140 वार्ड में और 634 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
वहीं 46 वार्ड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), 13 वार्ड में आरएलपी, तीन वार्ड में सीपीआई (एम) और एक पर बहुजन समाज पार्टी के वार्ड सदस्य ने जीत दर्ज की है. राज्य के 20 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में गुरुवार को वोटिंग हुई थी. चुनाव में कुल 9,930 उम्मीदवार मैदान में थे.