मनोरंजन
खार में घर ढूंढते नजर आए रिया चक्रवर्ती के माता-पिता, वीडियो आया सामने
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया का परिवार काफी परेशान

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सबसे ज्यादा विवादों में रही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. उनके घरवाले नए घर में शिफ्ट होनें वाले हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया का परिवार काफी परेशान है और वो जल्द ही नए घर में शिफ्ट होना चाहता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती के माता-पिता खार में घर ढूंढते नजर आए हैं.
बता दें, अगस्त में रिया चक्रवर्ती ने अपनी बिल्डिंग का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बिल्डिंग के नीचे पैपाराजीस का तांता लगा हुआ था. इसके बाद मुंबई पुलिस से रियाने प्रोटेक्शन की मांग भी की थी. कहा जा रहा है कि यही उनकी परेशानी की असल वजह मीडिया है और इससे बचने के लिए परिवार रहने के लिए नई जगह तलाश रहा है.