छत्तीसगढ़
गीदम के पास सड़क हादसा, आधा दर्जन जवान घायल

दंतेवाड़ा: गीदम से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर नेलसनार के पास हुए सड़क हादसे मे आधा दर्जन से ज्यादा जवान घायल हो गये है. जिन्हें उपचार के लिए गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भर्ती कराया गया. घायलों मे से दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इन दोनों जवानों को प्रथमिक उपचार के बाद जगदलपुर के मेकाज के लिए रिफर कर दिया गया है। यह घटना बंगापाल थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार नेलशननार के पास तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी.जिसके चलते उसमें सवार सभी जवान घायल हो गये. ये सभी जवान कोबरा बटालियन के हैं.
Summary
Reviewer
clipper28
Review Date
Reviewed Item
गीदम के पास सड़क हादसा, आधा दर्जन जवान घायल
Author Rating




