रोडीज फेम रणविजय सिंह को है स्नीकर्स रखने का शौक, शेयर की फोटो
ढेर सारे स्नीकर्स के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की

नई दिल्ली: रोडीज फेम रणविजय सिंह ने ढेर सारे स्नीकर्स के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. दरअसल रोडीज फेम रणविजय सिंह को स्नीकर्स रखने का शौक है. उनके पास ढेर सारे स्नीकर्स का कलेक्शन रखा हुआ है.
उन्होंने बताया कि- स्नीकर्स के साथ मेरा लगाव साल 1993 में शुरू हुआ जब बॉस्केटबाल गेम में मेरी रुचि बढ़ी और मैं इसे पसंद करने लगा. उस समय के हर एक बडिंग बॉलर की तरह मैं भी माइकल जॉर्डन को देखकर चकित रह जाता था. प्रतिद्वंदियों को जब वे पराजित करते थे तो मुझे इस बात का यकीन हो जाता था कि ये सारा जादू उनके स्नीकर्स का ही है.
जैसे जैसे इस खेल को लेकर मेरी दिलचस्पी बढ़ी, वैसे-वैसे ही स्नीकर्स को लेकर भी मेरी दिलचस्पी बढ़ गई. तभी से मेरा सपना था कि मैं पेयर ऑफ जॉर्डन्स खरीदूं. साल 2011 में जब मैं न्यूयॉर्क में एक समर जॉब के लिए गया हुआ था, मैंने अपने जीवन के पहले पेयर ऑफ जॉर्डन्स खरीदे. आगे इतिहास है.
रणविजय के पास शानदार कलेक्शन
बता दें कि पेयर ऑफ जॉर्डन्स खास किस्म के स्नीकर्स होते हैं जिसे बॉस्केटबॉल के फैन्स काफी पसंद करते हैं. ये काफी एक्सपेंसिव भी होते हैं. रणविजय के पास स्नीकर्स का अच्छा-खासा कलेक्शन है. उन्होंने अपना ये नायाब कलेक्शन फैन्स संग साझा किया है जिसे देखकर फैन्स भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं.