खेल
आईपीएल 2020 के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह उभर नहीं पाए रोहित
सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के रिएक्शन आ रहे

नई दिल्ली: आईपीएल 2020 के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग इंजरी से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं. इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे.
वहीँ फैंस को जब से इन बातों की जानकारी मिली है सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं और फैंस इस बात से काफी नाराज भी है कि रोहित ने चोटिल होने के बाद भी आईपीएल में क्यों खेला है. यह सब जानना चाहते है कि रोहित कब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. रोहित ने इस तस्वीर में लाल रंग की जैकेट पहने हुए हैं. इस फोटो को शेयर करने के कुछ वक्त बाद ही फैंस उनकी इस तस्वीर पर काफी कमेंट्स कर रहे है और रोहित से ये सवाल पूछ रहे है कि वह ऑस्ट्रेलिया कब जाएंगे.