
रायपुर : आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केरल में हो रही हिंसा के विरोध में देश भर में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी भाजपा की जन सुरक्षा यात्रा निकली. ये यात्रा मोतीबाग से शुरू होकर धरना स्थल पर समाप्त हुई. इस यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश मूणत समेत संगठन के पदाधिकारी और भाजपा नेता शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा ने केरल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. गौरतलब है कि केरल में करीब 280 से कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. आपको बता दें की भारतीय जनता पार्टी ने केरल में जनचेतना यात्रा निकाली थी. इस यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित देशभर के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.