यूजीसी के द्वारा जारी गाइडलाइन के विरोध में कराया गया सद्बुद्धि हवन
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बिलासपुर: आज दिनांक 10 जुलाई 2020 को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय मे NSUI बिलासपुर जिलाध्यक्ष (कार्य.) रंजीत सिंह के नेतृत्व मे यूजीसी के द्वारा जारी गाइडलाइन के विरोध मे सद्बुद्धि हवन कराया गया. इसमें हवन मे यूजीसी द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन को भी जाला कर आहुति दी गयी.
NSUI कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा की जिस प्रकार आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं, आज की स्थिति ऐसी हैं की आज हमारा देश विश्व के बड़े बड़े देशों को पीछे छोड़कर कोरोना ग्रसित लोगो की संख्या मे तीसरे स्थान पर आ चूका है,
ऐसे मे केंद्र सरकार को कोरोना महामारी से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने चाइये तो इसके विपरीत दिशा मे कदम उठाते हुए यूजीसी ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक तुगलकी गाइडलाइन जारी की हैं जिसमे अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा होने की बात कही गयी हैं,
ऐसी महामारी के समय मे यदि परीक्षा का आयोजन कराया जाता हैं तो छात्रों के साथ साथ उनके परिवारों एवं पुरे समाज को कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता हैं तो क्या इस स्तिथि मे यूजीसी एवं केंद्र सरकार इस संक्रमण से ग्रसित छात्रों एवं उनके परिवारों की जिम्मेदारी लेंगे, इसलिए आज हमने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी, केंद्रीय मंत्री श्री पोखरियाल जी एवं यूजीसी को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतू सद्बुद्धि हवन का आयोजन कर उसमे यूजीसी की गाइडलाइन की आहुति दी हैं.
NSUI बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर ने कहाँ की ऐसे घातक महामारी के समय केंद्र सरकार एवं यूजीसी की ये जिम्मेदारी बनती हैं की वो बच्चों एवं समाज के हित मे फैसले ले और उन्हें इस महामारी से सुरक्षित रखे लेकिन यूजीसी के द्वारा जारी तुगलकी गाइडलाइन समझ से परे हैं और हम यूजीसी से इस गाइडलाइन को वापस लेने की मांग करते हैं,
वही इस और बिलासपुर जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने कहा की यूजीसी एवं केंद्र सरकार छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हैं ये छात्र हमारे देश के भविष्य हैं, ऐसे महामारी के समय परीक्षा करना छात्रों के साथ साथ इस देश के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ हैं.
इस उपलक्ष मे बिलासपुर NSUI जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह (कार्य.), बिलासपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री,NSUI बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष महासचिव निखिल सोनी, प्रतीक सिंह राजपूत, सिद्धार्थ तिवारी, रतन तिवारी, विकाश मधुकर, साहिल मधुकर, संजीत सिंह आदि उपस्थित रहे.