सलमान खान-आलिया भट्ट की इंशाअल्लाह अगले साल ईद पर होगी रिलीज…

मुंबई : बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। फिल्म भारत ने पहले ही दिन 42 करोड़ की कलेक्शन की है। अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की रिलीज डेट भी आ गई है।

सलमान की फिल्म इंशाअल्लाह साल 2020 में ईद के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका नज़र आएंगे। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। लंबी चर्चा के बाद इस फिल्म का ऐलान इस साल मार्च में हुआ था। फिल्म इंशाअल्लाह ‘सलमान खान फिल्म्स’ बैनर के तहत बनेगी साथ ही ‘भंसाली प्रोडक्शन’ भी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।

आलिया भट्ट भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के ऐलान के बाद उन्होंने कहा था कि संजय सर और सलमान के साथ काम करने का मेरा पुराना सपना पूरा हो रहा है। उनकी जोड़ी जादू की तरह है। मैं इस सफर पर जाने के लिए बेचैन हूं। यह बिल्कुल जादुई होने वाला है। संजय लीला भंसाली और सलमान की जोड़ी इससे पहले 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके हैं सनम’ में देखने को मिली थी।>