मनोरंजन
फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में सलमान खान का फर्स्ट लुक आया सामने
फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग शुरू

मुंबई: बॉलिवुड स्टार सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में सलमान का फर्स्ट लुक सामने आया है। सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने सलमान के फर्स्ट लुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस फिल्म में सलमान एक सिख पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के निगेटिव रोल में होंगे और साथ में होंगे निकितन धीर। आयुष ने सलमान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अंतिम शुरू हो गई है।’ वीडियो में सलमान काली पगड़ी और खालसा लॉकेट पहने हुए सब्जी मंडी से गुजरते दिखाई दे रहे हैं।