सरकारी नौकरी: शिक्षकों के 1894 पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, बढ़ाई गई अंतिम तारीख
ऐसे में जिन लोगों ने आवेदन जमा नहीं किए उन्हें फिर से मौका दिया गया है।

नौकरी। सरकार नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के 1894 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर यह है कि आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। ऐसे में जिन लोगों ने आवेदन जमा नहीं किए उन्हें फिर से मौका दिया गया है।

उम्मीदवारों के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें आवेदन करने संबंधित तारीखों में परिवर्तन करना बताया है। यूपी में सहायक शिक्षकों के लिए कुल 1894 पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 17 मार्च तक कर सकते हैं।
इससे पहले 8 मार्च अंतिम तारीख घोषित थी। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख पहले 9 मार्च थी, जो अब बढ़कर 17 मार्च 2021 कर दी गई है। इसके अलावा सुपर टीईटी 2021 परीक्षा की तारीख 11 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 18 अप्रैल 2021 कर दी गई है। एडमिट कार्ड मिलने की तारीख अब 5 अप्रैल से बढ़ाकर 9 अप्रैल कर दिया है। वहीं परिणाम की घोषणा 11 मई को होगी।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट टीचर के 1504 पद, प्रिसिपल के 390 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास B.Ed / BTC / D.El.Ed या B.El.Ed या किसी भी संबंधित पाठ्यक्रम का 4 वर्षीय कोर्स सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। हेड मास्टर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ 5 साल का अनुभव का होना जरूरी है। आयु सीमा और सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।