स्कूल शिक्षा मंत्री पहुंचे एक दिवसीय दौरे पर वाड्रफनगर
अन्तर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

संवादाता:- अखिलेश साहू की रिपोर्ट
बलरामपुर/ वाड्रफनगर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के एक दिवसीय दौरा पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने वाड्रफनगर के अमरनाथ फ्यूल का शुभारंभ किया इसके अतिरिक्त वाड्रफनगर में आयोजित राजमाता स्व. देवेन्र्द कुमारी सिंह देव की स्मृति में आयोजित अन्तर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया इस दौरान स्कूली छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई वही खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उन्हें बधाई दी है
पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टी एस सिंह देव के आने की उम्मीद लगाए बैठे लोग निराश नजर आए, आदित्य शरण सिंह के आने क्षेत्रीय युवाओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला आयोजकों एवं खिलाड़ियों के द्वारा पंचायत मंत्री से फ्लड लाइट की मांग को लेकर आस लगाए थे परंतु पंचायत मंत्री के न आने से उनकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया,
इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन यादव, खलील अहमद ,जयप्रकाश जायसवाल, अमित यादव, नंदलाल श्यामले, गीता सोनपाकर ,प्रमिला श्यामले, ललिता राजवाड़े शिवशंकर यादव, सुशील यादव, देवनारायण मराबी, राजकुमार गुप्ता, रामदेव जगते, मोनिस अब्दुला रघुनाथनगर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक जायसवाल व प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम तहसीलदार ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नायब तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी, ग्रामीण उपस्थित रहे।