
चंडीगढ़ः देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। इन राज्यों से रोजाना हजारों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं, दूसरी ओर कई राज्यों की सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि हरियाणा सरकार ने भी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को शुरू करने का आदेश जारी किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। हालांकि सरकार ने अपने निर्देश में कहा है कि स्कूल सिर्फ 3 घंटों के लिए सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। वहीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाओं को सरकार ने 21 दिसंबर से शुरू करने का निर्देश दिया है।
हालांकि छात्रों को कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि क्लास अटेंड करने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट 72 घंटे से पुराना नहीं होना चाहिए।