छत्तीसगढ़
स्कॉर्पियो वाहन का टायर फटा और अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोगों की मौत
वाहन में 6 महिला 2 पुरुष और 4 बच्चे सहित कुल 12 लोग सवार

महासमुंद: महासमुंद के पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम दर्री पड़ाव में सरसींवा सारंगढ से बेमचा निवासी लहरे और भास्कर परिवार के लोगों को लेकर महासमुंद लौट रही स्कार्पियों क्रमांक सीजी 07 बीयू 5716 का पिछला पहिया फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
पीछे दूसरे कार में आ रहे परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी, जहां टीम ने पहुंचकर सभी घायलों को संजीवनी 108 व टोला प्लाजा के एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वाहन में 6 महिला 2 पुरुष और 4 बच्चे सहित कुल 12 लोग सवार थे।
जिसमें एक की मौत देर रात महासमुंद में हो गई जबकि दूसरे की मौत सुबह रायपुर में हुई है।