कटघोरा वन मण्डल की अवैध चिरान लकड़ियों को लेकर दो स्थानों पर हुई सर्च वारंट कार्यवाही
कटघोरा वन मण्डल की अवैध चिरान लकड़ियों को लेकर दो स्थानों पर हुई सर्च वारंट कार्यवाही,एक स्थान पर अवैध लकड़ियों की चिरान सहित मशीन हुई जप्त....दूसरा स्थान रहा बैरंग।

अरविन्द

कटघोरा : कटघोरा वन मण्डल के अंतर्गत रेंजों में बेसकीमती लकड़ियों की चोरी व अवैध चिरान भंडारण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। कटघोरा मण्डलाधिकारी शमा फारूकी के निर्देशन पर सुबह तकरीबन 7 बजे छापामार टीम तैयार की गई और निर्धारित स्थानों पर सर्च वारंट जारी कर छापेमारी की गई।इस कार्यवाही में कटघोरा पुलिस की भी मदद ली गई।एक स्थान पर टीम को निराशा हाथ लगी पर दूसरे स्थान पर अवैध चिरान सहित चिरान मशीन बरामद की गई जिसे जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
कटघोरा वनमंडलाधिकारी शमा फारूकी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो स्थानों पर अवैध तरीके से लकड़ियों का चिरान किया जा रहा है जिसके उपरांत छेत्र के परिक्षेत्राधिकारीयो को निर्देशित किया गया, एवम एसडीओ द्वारा सर्च वारंट जारी कर टीम तैयार की गई।जिसमे एक शिकायत जड़गा परिक्षेत्र से ग्राम नगोई बछेरा की थी जहाँ गुरुचरण पिता गिरधारी पटेल नाम का व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से चिरान मशीन द्वारा लकड़ियों का चिरान किया कर रहा है।सर्च वारंट जारी कर जांच की गई जिसमें शिकायत के आधार पर सूचना सही पाई गई और मोके से अवैध लकड़ियों का चिरान व अवैध रूप से रखी चिरान मशीन व अन्य मशीनों को जप्त किया गया।
जप्त लकड़ियों की गणना
जप्त लकड़ियों की गणना कर उसके घन मीटर की जांच की जा रही है जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही दूसरी सर्च वारंट कार्यवाही कटघोरा के नवागांव मोड़ की रही जहाँ गोलू महतो की शिकायत मिली थी कि ये भी अपने घर मे अवैध रूप से लकड़ियों का चिरान कर रहा है पर सर्च वारंट के आधार पर जांच उपरांत टीम को बिना किसी जप्ती के बगैर बैरंग लौटना पड़ा।
यह कार्यवाही कटघोरा वनमंडलाधिकारी शमा फारूकी के निर्देशन पर हुई जिसमें जड़गा रेंजर निश्चल शुक्ला व जड़गा वन कर्मचारियों की टीम, कटघोरा रेंजर मृत्युंजय शर्मा व वनकर्मियों की टीम तथा कटघोरा थाने से आर दीपक कुमार व शिवशंकर सिह की मुख्यभूमिका रही।