
विनोद चावला
धमतरी: धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में शनिवार, रविवार की मध्य रात्रि एक बाइक दुकान में आग लग गई ,आग लगने से दुकान में खड़े 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, नगरी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,
बता दे कि धमतरी नगरी मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के आगे, सैकेंड हैंड बाइक बेचने वाले हर्ष मोटर्स में बीती रात भीषण आग लग गई, आग लगने से तकरीबन 40 से ज्यादा मोटरसाइकिल धू-धू कर जलते हुवे राख हो गई , स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, पर फायर ब्रिगेड पहुंच पाती इससे पहले ही सभी मोटर सायकल जलकर राख हो चुकी थी,
अचानक लगी आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया वही आग लगने का मुख्य कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, माना जा रहा है कि शुक्रवार शनिवार को नगरी अंचल में मौसम परिवर्तन के चलते शीत लहर ठंडी हवाओं से मौसम काफी सर्द चल रहा था,
कयास लगाए जा रहे हैं कि दुकान के बाजू अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगाकर अलाव का सहारा लिया जा रहा होगा , व्यक्ति द्वारा आग को बुझाय बिना ही चले जाने से, चल रही हवाओं से दुकान के बाहर खड़ी बाइक तक आग पहुंची होगी, जिससे यह घटना घटी,
तो वही दुकान में शॉर्ट सर्किट सहित किसी शरारती तत्वों द्वारा भी आगजनी किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है बहरहाल नगरी पुलिस मामले की हर तथ्य पर जांच कर घटना की असल वजह तलाशने में जुटी हुई है