छत्तीसगढ़
जांजगीर में अवैध रूप से भंडारित 18 लाख रुपए का 150 बोरी पान मसाला जब्त
18 लाख रुपए का 150 बोरी पान मसाला जब्त कर दुकान को सील कर दिया

जांजगीर-चांपा: जांजगीर के एक प्रॉविजन स्टोर में लगातार ज्यादा दाम में पान मसाला मार्केट में खपाने लोगों के द्वारा की जा रही शिकायत के बाद जांजगीर तहसीलदार प्रकाशचंद्र साहू, थाना प्रभारी लखेश्वर केवट सहित पुलिस और प्रशासनिक टीम ने दुकान में दबिश देकर 18 लाख रुपए का 150 बोरी पान मसाला जब्त कर दुकान को सील कर दिया है। आगे की कार्यवाई जारी है।