छत्तीसगढ़
सीनियर लीडर वीरेंद्र पांडे ने सिविल लाइन थाने में दी एक लिखित शिकायत
गलत तरीके से वाट्सअप पर खबरों को लेकर प्रचार करने की शिकायत

रायपुर:वाट्सअप पर खबरों को लेकर गलत तरीके से प्रचार करने पर सीनियर लीडर विरेंद्र पांडे ने सिविल लाइन थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। तथा इस पूरे मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की।
उन्होंने यह भी लिखा है कि यह उन्हें बदमान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत में उल्लेख किया है कि वाट्सअप पर उनके नाम से मुकेश गुप्ता के नाम पर कोर्ट में शिकायत करने की बात प्रचारित हो रही है।
फिलहाल पूरे मामले को लेकर सीनियर लीडर विरेंद्र पांडे ने अपनी तरफ से सिविल लाइन थाने में खिलकर दिया है । अब जांच में पता चलेगा कि कहां से और किस तरह से लेटर और लिफाफे को वायरल किया गया।