
नई दिल्ली: सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 0.20 फीसद यानी 68 अंक की बढ़त के साथ 34983 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 0.15 फीसद यानी 14.95 अंक की बढ़त के साथ 10317 अंक पर खुला।
मंगलवार को बीएसई 0.13 फीसद यानी 45.72 अंक नीचे गिरकर 34915 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स पर लगाए बैन का असर भी भारतीय बाजार पर देखने को मिला।
मंगलवार को अमेरिका का डाउ जोंस 217 अंक की बढ़त के साथ 25812 अंक पर, नैस्डैक 184 अंक की बढ़त के साथ 10058 पर और एसएंडपी 47 अंक की बढ़त के साथ 3100 पर बंद हुआ।