शहीद चूडामणी नायक वार्ड के लोगों ने जाने पीलिया से बचाव के उपाय

शहीद चूडामणी नायक वार्ड के लोगों ने जाने पीलिया से बचाव के उपाय
रायपुर : नगर निगम रायपुर जोन 5 स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर सिटी 24 मल्टीस्पेसिलिटी हास्पिटल प्रबंधन के सहयोग से शहीद चूडामणी नायक वार्ड के तहत उछला तालाब के समीप ठाकरे चौक सामुदायिक भवन में पीलिया जागरूकता शिविर लगाया गया।
शिविर में सिटी 24 मल्टीस्पेसिलिटी हास्पिटल के चिकित्सकों ने शहीद चूडामणी नायक वार्ड के रहवासी नागरिको के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर वार्ड के रहवासियों को चिकित्सकीय परामर्ष दिया।
नगर निगम जोन 5 ने इस अवसर पर शिविर स्थल में क्लोरीन गोलियां वार्ड रहवासियों को उपयोग की सरल विधि बतलाकर जोन 5 कमिष्नर हेमंत शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके मिश्रा, की उपस्थिति में वितरित की। शिविर में सिटी 24 मल्टीस्पेसिलिटी हास्पिटल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वार्ड के रहवासियों को पीलिया से सुरक्षित रहने, जीवन में स्वस्थ रहने, पानी को उबालकर पीने का सुझाव दिया।
चिकित्सकों ने शहीद चूडामणी नायक वार्ड में पीलिया जागरूकता हेतु लगाये गये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पानी को उबालकर एवं ठंडा करके उसमें निर्धारित मात्रा में क्लोरीन गोली मिलाकर उसका शुद्धीकरण कर उपयोग करने का परामर्ष लोगों को दिया।
खाने-पीने एवं पानी के बर्तनों को स्वच्छ स्थान पर स्वच्छता के साथ ढककर रखने एवं यथा संभव रूप में गरम व सुपाच्य खाद्य सामग्रियां ग्रहण करने, करने का आव्हान किया. चिकित्सकों ने नागरिको से बैगा गुनिया से कदापि संपर्क न कर पीलिया के लक्षण दिखने पर तत्काल शासकीय चिकित्सालय जाकर शासकीय चिकित्सक से त्वरित उपचार हेतु जांच करवाने का आव्हान जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु किया।>