
मुंबई: बॉलीवुड में करोड़ों दिलों पर राज़ करने वाले शाहरुख खान अब खुद किसी के फैन बन गए हैं, हाल ही में मशहूर फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन भारत आए थे, इसी दौरान शाहरुख खान ने क्रिस्टोफर नोलन से मुलाकात कि और मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए अपना मोमेंट शेयर किया और लिखा सेल्युलाइड के गुणों के बारे में सुनना प्रेरणादायक रहा।
मुलाकात के बाद शाहरुख ने अपने तेइत्टर पर लिखा “माई फैनबॉय मोमेंट। एक कलाकर के रूप में नोलन और टेसिटा को सुनना प्रेरणादायक रहा, क्योंकि वे सेल्युलाइड के गुणों के बारे बोल रहे थे।”>
‘बैटमैन बिगिंस’, ‘द डार्क नाइट’, ‘द डार्क नाइट राइसीस’, ‘इंसेप्शन’, ‘इंटरस्टेलर’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके नोलन को 21वीं सदी के सबसे प्रभावशाली फिल्म निर्माताओं में से एक माना जाता है। सिनेमा के लिए उनका प्यार और काम उन्हें भारत ले आया. बता दे कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) के संस्थापक व भारतीय फिल्म निर्माता शिवेंद्र सिंह डुंगरपुर 30 मार्च से एक अप्रैल तक तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘रिफ्रेमिंग द फ्यूचर’ में नोलन की मेजबानी कर रहे हैं।
Summary
Reviewer
www.clipper28.com
Review Date
Reviewed Item
इस मशहूर हॉलीवुड फिल्मकार के फैन हैं शाहरुख जानिए नाम
Author Rating




