छत्तीसगढ़
शैल चंद्रा को राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
महारास्ट्र प्रदेश की होंगी प्रभारी

नगरी/राज शेखर नायर
नगरी के टांगा पानी हाईस्कूल की प्राचार्या प्रख्यात कवियत्री डॉ. शैल चंद्रा को राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित करते हुए उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। संचेतना के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रभु चौधरी ने 1जुलाई को उनकी नियुक्ति का पत्र सौंप कर इस दायित्व को प्रदान किया।
ज्ञात हो कि डॉ शैल चंद्रा मशहूर कवियत्री व लघु कहानी कर के रूप में पूरे देश मे विख्यात हैं ,उनकी अनेक कविता संग्रह व लघु कथा संग्रह प्रकाशित हो चुकी है व लगातार विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं।उनके इस नियुक्ति पर नगर वासियो सहित शिक्षा जगत से जुड़े सभी शिक्षक साथी गण, रचनाकार व जन प्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है..