शेखर सुमन ने की सुशांत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर की जमकर तारीफ
फिल्म को इतना देखा जाए कि यह फिल्म फिर से सुपरहिट हो जाए: शेखर सुमन

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर ट्विटर पर #justiceforsushanthforum के साथ एक मुहिम चला रहे दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन ने उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है.
उन्होंने कहा कि इस फिल्म को इतना देखा जाए कि यह फिल्म फिर से सुपरहिट हो जाए. अपनी पहली फिल्म से 100 करोड़ के क्लब में जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ करते नहीं थक रहे थे शेखर सुमन. शेखर सुमन ने बताया कि वह एक एक्टर के तौर पर दिवंगत सुशांत सिंह के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
बताते चलें कि, Dil Bechara के ट्रेलर ने हॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. हॉलीवुड की अब तक की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘Avengers Endgame’ और ‘Avengers : Infinity War’ को भी क्रमश: 29 लाख और 36 लाख लाइक्स ही मिले थे.
जबकि, इसे 24 घंटे के अंदर 50 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एवेंजर्स एंडगेम को भारत में बहुत पसंद किया गया था और ऐसे में ऐसा रिकॉर्ड टूट जाना ही एक बहुत बड़ी बात है.