शिल्पा शिरोडकर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, वैक्सीन लगवाने वाली पहली एक्ट्रेस
क्सीन लगने के बाद सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया

मुंबई: भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस तरह वह वैक्सीन लगाने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनी. शिल्पा वैसे तो बड़े पर्दे से लंबे समय से गायब हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
उन्होंने वैक्सीन लगने के बाद सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया है साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है. शिल्पा शिरोडकर ने फोटो में चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है साथ ही उनके हाथ पर एक छोटी सी पट्टी लगी नजर आ रही है.
शिल्पा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- वैक्सीनेडिट एंड सेफ…. नया नॉर्मल है. 2021 मैं आ रही हूं… शुक्रिया यूएई… शिल्पा का यह पोस्ट वायरल हो गया है. शिल्पा के अलावा अभी तक किसी भारतीय एक्ट्रेस वैक्सीन नहीं लगवाई है.
शिल्पा को दुबई में वैक्सीन लगी है. वह शादी के कुछ समय बाद कुछ समय तक इंडिया में रही थीं. उसके बाद दुबई चली गई थीं. शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2000 में उनकी शादी हो गई थी. उसके बाद वह और मैं पांच साल तक लॉन्ग डिस्टेंस में रहे. उसके बाद फिर दुबई चली गई थीं.
वहां परिवार के साथ खुश रहती हैं. आपको बता दें शिल्पा शिल्पा शिरोडकर जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद बताया था. शिल्पा गोपी किशन, आंखे, खुदा गवाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.