
महाराष्ट्र: बीजेपी और शिवसेना में चार साल झगड़ने के बाद चुनाव की घोषणा होने से एक महीने पहले इस दोनों का गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली थी, पर अब सीटों का बंटवारा कर रही हैं. गठबंधन के समय लोकसभा के लिए 25-23 का फॉर्मूला तय किया गया है.
इसी कड़ी में महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना आज अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। बता दें कि शिवसेना राज्य में 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य में चार चरणों में चुनाव होने हैं।
चुनाव की तैयारी कर बैठ इच्छुक उम्मीदवार और उनके समर्थकों को मनाना दोनों पार्टियों के लिए आसान नहीं था. लोकिन सीएम और उद्धव ठाकरे के आदेश के बाद अब दोनों पार्टीयों के कार्यकर्ताओं और नेताओं में कोई मतभेद नहीं है. बीजेपी और शिवसेना दोनों ही 16 मार्च को अपनी पहली सूची जारी करेंगे. इस बार 2014 के उम्मीदवारों मे से बीजेपी के 5-10 तो शिवसेना 4-5 उम्मीदवार बदले जा सकते है.
शिवसेना के 23 सीटों में से लगभग 19 सीटों पर नाम तय हुए
दक्षिण मुंबई- अरविंद सावंत
दक्षिण मध्य मुंबई- राहुल शेवाळे
उत्तर पच्शिम – गजानन किर्तिकर
ठाणे- राजन विचारे
कल्याण- श्रीकांत शिंदे
पालघर- श्रिनिवास वनगा
रायगड- अनंत गिते
रत्नागिरी सिंधुदूर्ग- विनायक राऊत
कोल्हापूर- संजय मंडलिक
हातकणंगले- धेर्यशिल माने
नाशिक- हेमंत गोडसे
शिर्डी- सदाशीव लोखंडे
शिरूर- शिवाजीराव आढळराव-पाटील
औरंगाबाद- चंद्रकांत खैरे
वाशीम- भावना गवळी
बुलढाणा- प्रतापराव जाधव
रामटेक- कृपाल तुमाणे
अमरावती- आनंदराव अडसूळ
परभणी- संजय जाधव
इन उम्मीदवारों के नामों पर अभी अंतिम फैसला लेना बाकी है
मावळ- श्रीरंग बारणे
उस्मानाबाद- रवी गायकवाड
सातारा-पुरोषोत्तम जाधव और भाजपा के माथाडी कामगार नेते नरेंद्र पाटील के नामों की चर्चा
हिंगोली- हेमंत पाटील और जयप्रकाश मुंदडा के नामों की चर्चा
बीजेपी की पहली सूची में इन नामों की घोषणा संभव
नागपुर- नितीन गडकरी
चंद्रपुर- हंसराज अहीर
जालना- रावसाहेब दानवे
पुणे- अनिल शिरोळे
अहमदनगर- सुंदर विके पाटील
उत्तर मुंबई- गोपाल शेट्टी
उत्तर मध्य मुंबई- पुनम महाजन
अकोला- संजय धोत्रे
भिवंडी- कपिल पाटील
बीड- प्रीतम मुंडे
रावेर- रक्षा खड़से
नंदुरबार- डॉ हिना गावित
जलगांव- नाना पाटिल
सांगली- संजय पाटील
लातूर- सुनिल गायकवाड
वर्धा- रामदास तडस
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी अहमदनगर दक्षिण की तरह इसबार सोलापुर, दिंडोरी, गडचिरोली-चिमूर, माढा, नांदेड नए उम्मीदवार दे सकते है. महाराष्ट्र की रणनीति की सारी ज़िम्मेदारी नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फनवीस को दी है. बता दें कि 2014 में बीजेपी-शिवसेना राज्य की 48 में से 41 सीटों पर जीतने में कामयाब हुई थी.