स्टाइलिश ब्लैक कलर के टॉप में काफी हॉट लग रही शिवांगी जोशी
एक्ट्रेस की इस अदा पर फैंस क्रेजी हो रहे

मुंबई: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली टीवी शो ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ की मुख्य कलाकार नायरा यानी शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीर पोस्ट की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. स्टाइलिश ब्लैक कलर के टॉप में वो काफी हॉट लग रही है. उनके खुले बाल उन्हें और भी हसीन बना रहे है. एक्ट्रेस की इस अदा पर फैंस क्रेजी हो रहे है.
एक्ट्रेस की इस दिल चुरा लेनी वाली तसवीर पर फैंस ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आपके तसवीर पोस्ट करने का बेताबी से इंतजार कर रहा था.’ एक ने लिखा, ‘हाय दिल ले लिया.’ एक ने लिखा, ‘इस ड्रेस में आप कमाल लग रही है’. एक ने लिखा, ‘इंटरनेट पर आग लगा देगी ये तसवीरें आपकी.’
‘इससे पहले शिवांगी की एक तसवीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, जिसमें वो किसी पूल में दिखी थी. इस तसवीर में एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही है. हालांकि शिवांगी की ये तसवीर लेटेस्ट नहीं थी, फिर भी फैंस को ये खूब पसन्द आई थी.
बता दें कि शिवांगी जोशी के एक्टिंग करियर की बात करें तो साल 2013 में वह ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘बेइंतहा’ में आयर हैदर के किरदार में नजर आईं.