शिवसेना की त्रिशूल यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब ,की ये कामना
हजारों शिवसैनिक बाजे-गाजे की धून में थिरकते नजर आए

रायपुर:शिवसेना ने भगवान भोलेनाथ की भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली।हजारों शिवसैनिक बाजे-गाजे की धून में थिरकते नजर आए।
शिवसेना के जिला प्रवक्ता शिव लिमजे ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना ने भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली।
भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सुख-शांति की कामना की गई।साथ ही किसानों की खुशहाली की भी कामना की गई।>