क्या आप को पन्ना रत्न धारण करना चाहिए या नही करना चाहिए किस स्थिति में पन्ना रत्न धारण करना चाहिए आइए जानते है:-
आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) छतरपुर मध्यप्रदेश

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए सम्पर्क कर सकते हो,
सम्पर्क सूत्र:- 9131366453
आप सभी जानते होगे पन्ना रत्न बुध ग्रह से सम्बन्धित है और बुध शरीर मे बुद्धि, वाणी का, स्मरण शक्ति दांत और नसों का कारक कालपुरुष कि कुण्डली मे तीसरे और छठे भाव का स्वामी है जानते हैं किन जातको को पन्ना रत्न धारण करना उत्तम रहता है।
जिन व्यक्तियो की स्मरण शक्ति कमजोर हो, उन्हें पन्ना धारण करने से लाभ होता है।
जो किसी भी प्रकार का व्यापार करते है उनके लिए पन्ना अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होता है।
जिन बच्चों का पढ़ाई में मन न लगता हो या फिर जो पढ़ते हो वह शीघ्र ही भूल जाते है, उनके लिए यह रत्न उनकी मानसिक विचारधारा और बुद्धि को सहयोग देता है।
जो सभा मे भाषण या कालेजो मे पढाते है उनकी वाणी मे आकर्षण के लिए वो व्यक्ति भी धारण कर सकते हैं
जो व्यक्ति बैक से जुडे कार्य करते हो उनके लिए भी ये सर्वोत्तम है।
गणित और कामर्स की अध्यापकों को पन्ना पहनने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
यदि बुध धनेश होकर भाग्य भाव में हो तो पन्ना धारण करने से भाग्य पक्ष में वृद्धि होती है एंव धन की प्राप्ति होती है।
यदि बुध सप्तमेश होकर दूसरे भाव में बैठा हो तो पन्ना पहनने से धन लाभ होता है।
बुध शुभ स्थान का स्वामी होकर अगर लाभ भाव में बैठा हो तो पन्ना पहनने लाभ होता है।
बुध अगर शुभ भावो का होकर राहु के साथ की युती मे दशम और एकादश भाव मे हो तो पन्ना धारण कर सकते हैं।
बुध अस्त हो तो धारण कर सकते हैं।
(कुछ परिस्थिति मे पन्ना धारण ना करे)
मिथुन और कन्या लग्न मे बुध पाप ग्रह से दृष्ट शत्रु क्षेत्री हो तो पन्ना धारण ना करे,
जीनकी कुण्डली मे 6, 8, 12 का बुध स्वामी हो तो पन्ना पहनने से अचानक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यदि बुध की महादशा चल रही है और बुध आठवें या 12वें भाव में बैठा है तो पन्ना पहनने से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
बुध अगर गुरु के साथ शत्रु राशि मे बैठा हो तो पन्ना धारण ना करे:-
बुध मंगल के साथ भी हो तो पन्ना धारण नहीं करना चाहिए:-
चन्द्र बुध की युती मे भी पन्ना धारण ना करे:-
बुध अगर वक्री है तो भी पन्ना धारण ना करे:-
केतु बुध कि युती मे भी धारण ना करे
त्वचा रोग, वाणी, मस्तिष्क से सम्बंधित रोग परेशानीयो मे अगर बुध शुभ भाव का स्वामी हो मारकेश ना हो तो पन्ना धारण कर सकते हैं।
किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी ज्योतिष विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेनी चाहिए,,,,,,,
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453