छत्तीसगढ़
श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में शहीदों को दी गई श्रद्वांजलि
श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शहीद दिवस मनाया गया तथा शहीदों को श्रद्वांजलि दी गई।

रायपुर : श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शहीद दिवस मनाया गया तथा शहीदों को श्रद्वांजलि दी गई।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में भारत के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने सभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले सहित प्राचार्य डाॅ. राजेष श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ द्वारा बापू के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। देश के अमर शहीदों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन धारण किया गया।