
नगरी:भारत में हर वर्ष सड़क हादसों में हज़ारों लोग अपनी जान गवां देते हैं। पुलिस अधिक्षक राजभानु के निर्देशन में ,नगरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नितीश ठाकुर के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने के उद्येश्य से सिहावा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा व जागरूकता सप्ताह मनाया।
जिसके तहत वर्तमान सिहावा थाना प्रभारी, सहायकनिरक्षक राधेश्याम बंजारे के नेतृत्व में बाईक रैली निकालकर आम लोगों को यातायात से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, शराब/मादक पदार्थों का इस्तेमाल से बचने, मोबाइल पर बात करने से बचने, वाहनों में जरुरत से अधिक यात्री, वैध गति से अधिक तेज़ गाड़ी चलाने और थकान आदि होना वाहन चलाने से बचने की समजाई दी