सिहावा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा अवैध शराब
सिहावा पुलिस ने 4 लीटर महुआ शराब जप्त किया।

नगरी ।राजशेखर नायर

रविवार को रानी गांव, अंजनी पारा नहर किनारे, निवासी नारायणपुर ध्रुव को महुआ शराब बेचते सिहावा पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा..आरोपी नारायण ध्रुव से सिहावा पुलिस ने 4 लीटर महुआ शराब जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34A आबकारी अधिनियम की संपूर्ण कार्रवाई कर बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया..