सरकारी गाड़ी में सैर कर रहा प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सिंध गवर्नर का कुत्ता
सरकारी पैसों के दुरुपयोग का यह खुलासा खुद सिंध प्रांत के सूचना और प्रसारण मंत्री ने किया

इस्लामाबाद: सिंध प्रांत के सूचना और प्रसारण मंत्री ने सरकारी पैसों के दुरुपयोग करते हुए सरकारी गाड़ी में सैर करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सिंध गवर्नर के कुत्ते का खुलासा किया है. उन्होंने पूरी घटना का वीडियो शूट किया है, जिसमें कुत्ता सरकारी गाड़ी में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार है और यहां के गवर्नर प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी बताए जाते हैं. PPP के मंत्री तैमूर तालपुर ने जब कराची में सिंध गवर्नर हाउस के स्वामित्व वाले एक आधिकारिक वाहन में कुत्ते को घूमते देखा, तो उन्होंने उसे वीडियो में कैद कर लिया. इसके बाद उन्होंने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद से लोग गवर्नर को निशाना बना रहे हैं.
सरकारी खजाने का दुरुपयोग
बताया स्थानीय मीडिया से बात करते हुए तैमूर ने कहा कि मैं भी कुत्ता प्रेमी हूं, लेकिन कभी सरकारी कार से किसी कुत्ते को नहीं लेकर गया. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता के पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है और यहां एक कुत्ता पुलिस एस्कॉर्ट के साथ आधिकारिक वाहन में घूम रहा है. मंत्री ने आगे कहा कि ऐसे मामलों की आलोचना की जरूरत है, क्योंकि यह सरकारी खजाने का दुरुपयोग है.
‘Bilawal ने कभी ऐसा नहीं किया’
तैमूर तालपुर ने कहा कि PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के पास भी कुत्ते हैं, लेकिन पुलिस एस्कॉर्ट के साथ उन्हें कभी भी राइड पर नहीं लेकर गए. वहीं, सिंध के पूर्व गवर्नर और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के प्रवक्ता मुहम्मद जुबैर ने भी इस घटना की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि गवर्नर के कुत्ते को भी पूरा प्रोटोकॉल दिया जा रहा है, इस पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं. बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यहां महंगाई नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. इसके बावजूद सरकार फिजूलखर्ची में व्यस्त है.