स्किल ट्रेनिंग संस्थानों नें लॉक डाउन से छूट के विषय पर नगर निगम कमिशनर को ज्ञापन दिया
स्किल एवं कंप्यूटर ट्रेनिंग संस्थानों को लॉक डाउन की वजह से व्यापर में हो रही समस्यों से अवगत कराया

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

आज रायपुर के स्किल ट्रेनिंग संस्थानों के संघ SCIDRA ने रायपुर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नगर निगम के अतिरिक्त कमिशनर को सौंपा साथ ही स्किल एवं कंप्यूटर ट्रेनिंग संस्थानों को लॉक डाउन की वजह से व्यापर में हो रही समस्यों से अवगत कराया.
संस्था के प्रभारी अध्यक्ष रितेश खेतान ने बताया की लॉक डाउन में सबसे पहले शिक्षण संस्थाओं को बंद कराया गया था और अभी भी आगे काफी समय तक नहीं खुलने के आसार हैं. ऐसे में किराये में छूट एवं नियत समय के लिए खोलने की छूट दी जाये.
संस्था ने SENITIZATION PLAN बनाकर भी सौंपा है. विज्ञप्ति देते समय शिबानी भादुरी एवं शैलेन्द्र साहू भी उपस्थित रहे.