
मुंबई: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की जल्दी ही नई फिल्म आने वाली हैं, इस आने वाली फिल्म का नाम भारत रखा गया हैं. इस फिल्म की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह तस्वीर पनिंग शॉट की हैं, जिसमे सलमान वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रहे हैं.</>
बताया जा रहा हिं की यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर पर आधारित हैं. सलमान की इस फिल्म का निर्देशन निर्देशक अली अब्बास जफर कर रहे हैं, अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर कहा की हम इस फिल्म को लेकर पूरी तैयारी और जोश में हैं, और भुत जल्द ही आपको इससे जुड़ी हुई बहुत सी जानकारियाँ मिलेंगी.
Summary
Reviewer
https://www.clipper28.com
Review Date
Reviewed Item
कुछ इस तरह नजर आंगे सलमान 'भारत' में
Author Rating




