पूर्व विधायक के बेटे की गोली मार कर हत्या, पसरा खौफ,पुलिस जांच में जुटी
मृतक की पहचान जदयू के पूर्व विधायक दिवंगत रामप्रवेश राय के बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।

नईदिल्ली 17 दिसंबर 2020: बिहार के छपरा शहर में गुरुवार सुबह अपराधियों ने जदयू के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कोनिया माई मंदिर से स्टेशन जाने वाली रोड की है। मृतक की पहचान जदयू के पूर्व विधायक दिवंगत रामप्रवेश राय के बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।
अपराधियों ने प्रिंस की हत्या गोली मारकर की है. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब तक हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. पूर्व विधायक स्वर्गीय राम प्रवेश राय छपरा से विधायक थे.
राम प्रवेश राय छपरा से 2005 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते थे और विधायक बने थे. इससे पहले वो जिला परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके थे.
पहले वो राजद में थे फिर बाद में जदयू में शामिल हो गए थे. उनका बेटा प्रिंस छपरा में ही टायर का व्यवसाय करता था. जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के पास उसकी टायर की दुकान है.