छत्तीसगढ़
बेटा तो बेटा पिता भी सुभानअल्लाह, सिविल लाइन क्षेत्र से पकड़े गए कोकीन और ड्रग्स के आरोपी के पिता ने दी, पुलिसकर्मी को धमकी
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

रायपुर/राजधानी रायपुर में पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने सिविल लाइन इलाके से हर्ष शर्मा नमक युवक के साथ उसकी महिला मित्र लखप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था पुलिस ने दोनों के पास से 6 ग्राम कोकिन ड्रग्स भी बरामद किया थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखप्रीत कौर पिता जिग सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी शांति नगर, भिलाई, दुर्ग और हर्षवर्धन शर्मा पिता संजय शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी बजाज कॉलोनी, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर को गिरफ्तार किया था । हर्ष वर्धन के पिता संजय शर्मा खुले आम पुलिसकर्मी को धमका रहे है।