दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों के अगले हफ्ते ट्रेनिंग शुरू करने की संभावना
आउटडोर ट्रेनिंग को दोबारा शुरू करने की संभावना बढ़ी

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों के अगले हफ्ते ट्रेनिंग शुरू करने की संभावना है और वे इस महीने प्रदर्शनी मैच में भी हिस्सा ले सकते हैं, बशर्ते सरकार से इसकी स्वीकृति मिल जाए। आउटडोर ट्रेनिंग को दोबारा शुरू करने की संभावना बढ़ गई जब देश सोमवार को पांच चरण के लॉकडाउन के लेवल तीन पर पहुंच गया।
लॉकडाउन के लेवल तीन में गैर संपर्क वाले पेशेवर खेलों को देश के खेल मंत्रालय से स्वीकृति मिलने पर ट्रेनिंग और मैच दोबारा शुरू करने की इजाजत है। दक्षिण अफ्रीका की खेल संस्थाओं ने सरकार के सामने प्रस्तुति दी है जिसमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) भी शामिल है।
इसके ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने के लिए अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का जिक्र किया गया है। खेल को दोबारा शुरू करने की चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत सीएसए चाहता है कि सबसे पहले आइसीसी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए फ्रेंचाइजी क्रिकेटरों की मैदान पर वापसी हो।
मंगलवार को को ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज की घोषणा की है। 9 जून को विंडीज टीम लंदन पहुंचेगी और इसके बाद उनको तीन हफ्ते तक क्वारंटाइन किया जाएगा। 8 जुलाई से दोनों टीमो के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी।
भारतीय टीम के प्रैक्टिस की तैयारी
बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) टीम इंडिया के शीर्ष खिलाडि़यों के लिए ट्रेनिंग कैंप की तैयारी कर रही है। हालांकि, यह कैंप कितने दिन में शुरू होगा, इसकी समयसीमा उन्होंने नहीं बताई।