अंतर्राष्ट्रीय
दक्षिण जर्मनी : म्युनिख में चाकू के हमले में कई जख्मी

बर्लिन: दक्षिण जर्मनी के म्युनिख शहर में एक व्यक्ति द्वारा चाकू से किए गए हमले में कई लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि हमलावर घटनास्थल से भाग गया और हमले का कारण पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी कि एक व्यक्ति ने मध्य म्युनिख में ‘चाकू से कई लोगों को जख्मी’ कर दिया और ‘अब भी फरार’ है. बयान में कहा गया है ‘हमले के षड्यंत्रकारियों की हम तलाश कर रहे हैं.’
यह भी पढ़ें : बर्लिन : आतंकी खतरे को लेकर ‘रॉक एम रिंग’ उत्सव स्थल से लोगों को निकाला गया
इसमें बताया गया कि हमले के संभावित कारणों का पता नहीं लग सका है. दैनिक बिल्ड के ऑनलाइन संस्करण के मुताबिक कोई भी गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है.
Summary
Reviewer
CLIPPER28.COM
Review Date
Reviewed Item
दक्षिण जर्मनी
Author Rating




