साउथ सुपरस्टार प्रभास ने अपने पिता के जन्मदिन पर खरीदी लैम्बॉर्गिनी एवैंटडोर
प्रभास की इस महंगी कार के बारे में फैंस भी काफी खुश

मुंबई:साउथ सुपरस्टार प्रभास ने अपने पिता के जन्मदिन पर लैम्बॉर्गिनी एवैंटडोर खरीदी. प्रभास ने जो गाड़ी खरीदी है उसकी कीमत 6 करोड़ है. प्रभास की इस महंगी कार के बारे में फैंस भी काफी खुश हैं.

ऐसे में अब प्रभास के फैंस उनकी कार की कई फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. प्रभास की गाड़ी की सड़क पर दौड़ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को कहना है कि जो वीडियो सामने आया है वह प्रभास की गाड़ी का ही है.
कृति जल्द ही प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं. ऐसे में कृति ने कहा है कि पहली बार जब मैं प्रभास से मिली तो मुझे लगा कि वह बहुत शर्मीले हैं लेकिन समय के साथ बातों का सिलसिला शुरू हुआ तो फिर थमा ही नहीं.
इतना ही नहीं प्रभास बहुत फूडी भी है. उन्हें खाना खाना बहुत पसंद हैं और उन्हें अपने को-एक्टर्स को खाना खिलाना भी पसंद है.आदिपुरुष में कृति सेनन सीता के रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
प्रभास के वर्क-फ्रंट की बात करें तो एक्टर की आगामी फिल्म राधे श्याम की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.फिल्म जल्द पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अलावा प्रभास ‘आदिपुरुष’ और ‘सलार’ की भी शूटिंग में व्यस्त हैं.