
मुंबई:हाईपरटेंशन की शिकायत के बाद 25 दिसंबर को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती हुए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बयान जारी कर कहा कि वो अभी राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन लोगों के लिए काम करते रहेंगे.
बता दें कि 31 दिसंबर को अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले थे, जिसके बाद जनवरी में पार्टी लॉन्च का प्लान था. तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
द न्यूज मिनट के मुताबिक, अपने बयान में रजनीकांत ने कहा, “राजनीतिक पार्टी शुरू करने के बाद अभियान के लिए पूरी तरह से न्यूज मीडिया और सोशल मीडिया पर निर्भर होकर बड़ी जीत हासिल करना असंभव है. राजनीति में जिनके पास अनुभव है, वे इस तथ्य से इनकार नहीं करेंगे.
मुझे चुनाव प्रचार के लिए लोगों के पास जाना होगा और हजारों और लाखों लोगों से मिलना होगा. यहां तक कि 120 लोगों के एक ग्रुप (‘अन्नाथे’ फिल्म के क्रू) में, कोरोना वायरस संक्रमण था और मुझे तीन दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ा. अब कोरोना वायरस ने अपना रूप बदल लिया है और ये फैल रहा है.”