
बिलाईगढ़: पुलिस अधिक्षक बलौदाबाजार नीथू कमल के निर्दशानुसार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन मे होली पर्व के पूर्व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतू भटगांव थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख संपूर्ण पुलिस बल के साथ नगर एवं आसपास के मुख्य मार्गो पर आज अपनी वाहन से फ्लैग मार्च निकाला गया और इसके साथ लोगो को भी समझाईस दिया गया कि होली पर्व मे किसी प्रकार का हुड़ल्ल बाजी न करे शांति पूर्व होली मनाये।
और साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान सभी स्टाफ के द्वारा सड़क पर चलते हुए मार्ग व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया गया एवं सड़क के अव्यवस्थित खड़े हुए वाहन जिनके कारण मार्ग अवरूध्द हो रहा हो उन्हे वहा से हटाने के लिए हिदायत दी गई। जहा फ्लैग मार्च होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी के रूप मे है।>