फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 दिसम्बर तक
सर्विस सेंटर में बनाया जा सकता है डूप्लिकेट पहचान-पत्र मुद्रण

जगदलपुर, 07 दिसम्बर 2020 : भारत निर्वाचन आयोग निई दिल्ली के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021ं की स्थिति में पुनरीक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अनुसार 15 दिसम्बर 2020 तक प्रत्येक मतदान केंद्रों में नियुक्त अभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है।
ऐसे मतदाता जो अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए है अपने मतदान केन्द्र में जाकर प्ररूप-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ा सकते हैं, साथ ही ऐसे मतदाता जिनके नाम, पता एवं पिता के नाम में त्रुटि है फार्म 8 भरकर नाम सुधारने की कार्यवाही कर सकते है, विलोपन के लिए प्ररूप-7 एवं एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में स्थानांतरण हेतु प्ररूप-8 क भर सकते है। साथ ही ऐसे मतदाता जिनका फोटो पहचान पत्र यदि किसी भी कारण से गुम हो गया, खराब हो गया हे या पुराना कार्ड है तो आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कराकर डुप्लीकेट पहचान पत्र सर्विस सेन्टर में बनाया जा सकता है।
डूप्लिकेट पहचान पत्र मुद्रण हेतु
डूप्लिकेट पहचान पत्र मुद्रण हेतु जिले के सर्विस सेंटरों में सुधार किया जा रहा है जिसमें विकासखण्ड जगदलपुर के ओम कम्प्यूटर, शॉप नं.03 राजीव कॉम्पेक्स, संजय, इंटरनेट पॉईंट नायडू गली, सादर वार्ड जगदलपुर, पुसपाल जगदलपुर-बस्तर, नानगुर जगदलपुर, गोविंद सिंग वार्ड जगदलपुर, सादर वार्ड जगदलपुर, दलपत सागर जगदलपुर, धरमपुरा स्कूल जगदलपुर, आकाश नगर जगदलपुर, धरमपुरा नंबर-01 जगदलपुर, ईईवी कॉम्लेक्स संजय मार्केट जगदलपुर, हाईवे चैनल वृंदावन,
अनुपमा चौक पुराना नरेंद्र टॉकीज रोड हिकमीपारा जगदलपुर, नया बस स्टैंड जगदलपुर, नानगुर बस्तर, बाबूसेमरा जगदलपुर, ग्राम पंचायत खमारगांव, कलेक्टोरेट परिसर जगदलपुर, तोकापाल ब्लॉक के स्टार इलेक्ट्रोनिक एवं कम्प्यूटर मेन रोड तोकापाल, बस्तर ब्लॉक के डिसेंट कम्प्यूटर नया एसबीआई एडीबी ब्रांच चित्रकोट, गड़ियापारा बकावंड बस्तर, मेन रोड सोनारपाल बस्तर, अंजली सागर वार्ड ग्राम सेवा बस्तर, चपका बस्तर, कुकनार दरभा बस्तर, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र बस्तर, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में चित्रकोट लोहण्डीगुड़ा बस्तर, डिजिटल वर्ल्ड मेनरोड उसरीबेड़ा और बकावंड ब्लॉक के छोटे देवड़ा बकावंड बस्तर में किया जा सकता है।