राधासागर तालाब में जनसहयोग से चलाया गया विशेष स्वच्छ्ता अभियान
आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाने के ,साथ ही पोषण पखवाड़ा के तहत कुपोषित बच्चों को हॉस्पिटल व आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने की भी की गई अपील

– नवीन गोयल
कटघोरा: पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार आज रविवार को कटघोरा नगर की गंगा राधासागर में कुछ विशेष संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ही नगर पालिका के टीम ने विशेष रूप से सफाई अभियान का शानदार आगाज किया जिसमें सबसे पहले घाटों एवं पचरी की सफाई की गई तत्पश्चात पूरा परिसर को झाड़ू लगाकर साफ सुथरा किया गया जिसमें सैकड़ो कर्मवीरों ने अपनी जबरदस्त भागीदारी सुनिश्चित की।
लगभग 3 वर्ष पूर्व में भी यह अभियान सतत चला और जिले के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी इस अभियान में भागीदारी निभाई गई थी तत्पश्चात जनाकांक्षाओं के अनुरूप जनप्रतिनिधियों के समक्ष राधासागर का जीर्णोद्धार की मांग उठाई गई जिस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से समुचित चर्चा कर आगे जीर्णोधार कराने पे सहमति प्रदान की गई।
और फिर राधासागर तालाब के सौंदर्यीकरण की दिशा में ठोस पहल करते हुए अग्रिम कार्यवाही की गई और आज परिणाम आपके समक्ष है सैकड़ो हाथ आज इस सफाई अभियान का गवाह बने और इस अभियान को महाभियान बनाने की दिशा में एकशानदार और प्रभावी कदम आम नागरिकों के द्वारा उठाया गया।
राधासागर में सफाई अभियान का जिक्र होते ही लोग स्वस्फूर्त सफाई करने पहुंच जाते है । फिलहाल आज सफाई करने वालो की संख्या को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह अभियान आगे और भी विशाल होगा सफाई अभियान के पश्चात ही उपस्थित लोगों को नगर पालिका प्रमुख के द्वारा आने वाले लोकसभा चुनाव में 100% वोट करने की भी शपथ दिलाई गई साथ ही अभी पोषण पखवाड़ा भी चल रहा है।
जिसमे अपने आसपास के जितने भी कुपोषित बच्चे हो उनको आंगन बड़ी केंद्रों व नजदीक के हॉस्पिटल में जांच हेतु प्रेरित करने की भी अपील मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवेश चंद कश्यप के द्वारा की गई इस अवसर पर नगर के प्रबुद्धजन, लगभग सभी प्रमुख संगठन के कर्मवीरों नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी साथ मीडिया जगत से जुड़े लोग भी उपस्थित थे। आगामी 4 अप्रैल को भी स्वच्छ्ता अभियान का एक और चरण संचालित होगा जिसमें सभी लोगो को उपस्थित होने की अपील की गई है।>