
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- वन अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों के अनुमोदन एवं पुनर्विचार के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सभी राजस्व ग्रामों में 11 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य विशेष ग्राम सभा के आयोजन किए गए हैं।
जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतों में 11 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य आयोजित विशेष ग्राम सभा में वन अधिकार प्रकरणों के आवेदन लिए गए हैं।
मरवाही विकासखंड में 11 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रत्येक दिवस 7 ग्राम पंचायतों में एवं 20 फरवरी को 11 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की गई एवं वन अधिकार के प्रकरण ग्राम सभा में पुराने 3155 जिसमें 732 स्वीकृत एवं 656 निरस्त हुए हैं इसी प्रकार नए आवेदन पत्र 6834 जिनमें 305 स्वीकृत एवं 48 आवेदन पत्र निरस्त हुए है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत गौरेला के 51 ग्राम पंचायतों में 11 फरवरी से 20 फरवरी तक प्रत्येक दिवस अलग-अलग ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित की गई एवं वन अधिकार के प्रकरण ग्रामसभा में 3560 पुराने आवेदन पत्र प्राप्त हुये है एवं 9444 नये आवेदन प्राप्त हुये है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत पेण्ड्रा अन्तर्गत 41 ग्राम पंचायतों में 11 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रत्येक दिवस 11 पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की गई एवं वन अधिकार के प्रकरण ग्राम सभा में पुराने 664 जिसमें से 275 स्वीकृत एवं 437 प्रकरण निरस्त हुए हैं।
इसी प्रकार नये आवेदन पत्र 2769 जिसमें से 1698 स्वीकृत एवं 360 प्रकरण निरस्त हुये है।