
कोलकाता – पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आने वाले दिनों में एक और बड़ा झटका लग सकता है! बताया जा रहा है कि कोलकाता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ममता सरकार के चार मंत्री शामिल नहीं हुए।
बैठक से मंत्रियों की गैरमौजूदगी सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बनी है। कहा जा रहा है कि ये चार मंत्री अगले कुछ दिनों में ममता सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं। कुछ दिनों पहले टीएमसी के कद्दावर नेता एवं ममता के करीबी सहयोगी सुवेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुके हैं।
अधिकारी के अलावा टीएमसी के एक सांसद और नौ विधायक भी भगवा पार्टी का दामन थामा है। कैबिनेट की बैठक में चार मंत्री नहीं आए, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में जो चार मंत्री उपस्थित नहीं हुए उनमें राजीब बनर्जी, रवींद्रनाथ घोष, गौतम देब और चंद्रनाथ सिन्हा शामिल हैं।
रिपोर्ट की मानें तो इनमें से तीन ने बैठक में उपस्थित न होने के अपने ‘जायज कारण’ दिए हैं। लेकिन वन मंत्री राजीब बनर्जी की चुप्पी ने सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू कर दिया है।
राजीब पिछले कुछ समय से पार्टी की नीतियों को लेकर मुखर रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। पिछले सोमवार को वह टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी से मिले। पिछले एक सप्ताह में राजीब की चटर्जी से यह दूसरी मुलाकात थी।