28 मार्च से अपने घरेलू नेटवर्क में 66 नई उड़ानें शामिल करेगी स्पाइसजेट
बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर क्यू400 से संचालित होंगी नई उड़ानें

नई दिल्ली:किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने घरेलू नेटवर्क पर 28 मार्च से 66 नयी उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। इनमें कुछ मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें भी शामिल हैं।
एयरलाइन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इन नयी उड़ानों का परिचालन बोइंग 737 और क्षेत्रीय जेट बॉम्बार्डियर क्यू400 के जरिये किया जाएगा। कंपनी का इरादा अपने नेटवर्क के विस्तार के जरिये महानगरों और छोटे शहरों के बीच संपर्क बढ़ाना है।
इसमें चुनिंदा रूट पर अतिरिक्त उड़ान भी शामिल हैं। नई उड़ानें बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर क्यू400 से संचालित होंगी। नई उड़ानों का मकसद मेट्रो और गैर मेट्रो शहरों के बीच हवाई संपर्क बढ़ाना है। यह जानकारी स्पाइसजेट की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने दी।
सरकार की उड़ान योजना के तहत स्पाइसजेट दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुडा, ग्वालियर और नासिक के लिए कुछ अहम मेट्रो शहरों से उड़ान शुरू करेगी। कंपनी अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद, हैदराबाद-दरभंगा-हैदराबाद, पुणे-दरभंगा-पुणे और कोलकाता-दरभंगा-कोलकाता के नए रूट पर संचालन करेगी।
इससे पहले कंपनी ने मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू से दरभंगा के लिए उड़ान शुरू की थी। इसी तरह से दुर्गापुर अब पुणे से जोड़ेगा। दुर्गापुर अभी चेन्नई, मुंबई और दिल्ली से जुड़ा हुआ है। झारसुगुडा को दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता के बाद अब चेन्नई से जोड़ा जाएगा।
वहीं कंपनी ग्वालियर के लिए अब पुणे से भी उड़ान सेवा शुरू करेगी। ग्वालियर अभी हैदराबाद, जम्मू, बंगलूरू, कोलकाता, अहमदाबाद और दिल्ली से जुड़ा है। दिल्ली, हैदराबाद और बंगलूरू से जुड़ने के बाद अब नासिक के लिए कोलकाता से भी विमान उड़ान भरेंगे।साथ ही पुणे दरभंगा, दुर्गापुर, ग्वालियर, जबलपुर और वाराणसी से भी जुड़ेगा। कंपनी अहमदाबाद, बंगलूरू और कोलकाता से श्रीनगर के लिए नई उड़ानें शुरू करेगा।